झमाझम बारिश में अचानक नीम का पेड़ युवक के ऊपर गिरने से हुई मौत
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर झमाझम बारिश में अचानक नीम का पेड़ युवक के ऊपर गिरने से हुई मौत
नीम के पेड़ के नीचे खड़े होकर मृतक व्यक्ति कर रहा था अपनी मां का इंतजार
अपनी ननिहाल सरभन्ना घूमने जा रहे थे मां और बेटे, अचानक बारिश में हवा के झोंके से युवक के ऊपर गिरा नीम का पेड़ हुई मौत
पहासू थाना क्षेत्र के गांव बनैल निवासी हैं मृतक नीरज शर्मा
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची छतारी थाना पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंपा, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए किया इनकार
यह पूरी घटना छतारी थाना क्षेत्र के गांव बान स्थित चामुण्डा मंदिर की हैं।