Wednesday, September 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशजनपद के विद्यालयों में मनाया गया ' हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान '...

जनपद के विद्यालयों में मनाया गया ‘ हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान ‘ कार्यक्रम* *शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में लिए पांच संकल्प*

*जनपद के विद्यालयों में मनाया गया ‘ हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान ‘ कार्यक्रम*
*शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा में लिए पांच संकल्प*

डीके निगम/फरीद अंसारी 

बुलंदशहर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत पंच संकल्प कार्यक्रम का आयोजन जनपद के अधिकांश विद्यालयों में किया गया। जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों की प्रार्थना सभा में पांच संकल्प लेकर “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” का उद्घोष कर इस संकल्प को आत्मसात् किया गया। इस कार्यक्रम से विद्यालय के समस्त स्टाफ को एक साथ मिलकर कार्य करने से विद्यालयों का विकास होगा। संपूर्ण जनपद हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम प्रतिकूल मौसम लगातार मूसलाधार वर्षा के बावजूद भी गुंजायमान रहा। कार्यक्रम पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बुलंदशहर के जिला आयाम प्रमुख जितेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थियों ने पांच संकल्प लिए। जिला सह आयाम प्रमुख पवन कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजन तिथि मात्र नहीं है। बल्कि शैक्षिक जगत में एक इतिहास रचने वाला क्षण है जिसमें लाखों विद्यालयों के लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी एक साथ उद्घोष कर संकल्प लिया कि “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” है। जिला सह आयाम प्रमुख उर्वशी राघव ने कहा कि हम सबने मिलकर यह संकल्प लिया कि विद्यालय केवल भवन नहीं है बल्कि संस्कारों का तीर्थ है। जिलाध्यक्ष अनिल तोमर ने कहा कि विद्यालय को भारत में हमेशा विद्या का मंदिर माना गया है। “सा विद्या या विमुक्तये” अर्थात विद्या वही है जो हमें अज्ञान और बंधनों से मुक्त करे। ब्लॉक शिकारपुर आयाम प्रमुख योगिता सिंह ने कहा कि गूगल फॉर्म से मिले आंकड़े राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बुलन्दशहर द्वारा कार्यक्रम की जानकारी के लिए गूगल फॉर्म से सूचना ली गई। जनपद के 800 से अधिक विद्यालयों द्वारा इस फॉर्म को भरा गया। अध्यापक लवलेश रघुवंशी बान ने बताया कि इसमें सर्वाधिक


संख्या खुर्जा और पहासू ब्लॉक की रही। जनपद से 50000 से अधिक शिक्षकों,शिक्षार्थियों और जन प्रतिनिधियों ने ये संकल्प लिए हम सब मिलकर हमारे विद्यालय को मन, वचन, कर्म से हमारा स्वाभिमान, हमारा तीर्थ बनाने का प्रण करेंगे। भारत माता की जय, जय शिक्षा,जय शिक्षक, जय शिक्षार्थी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img