जनसागर टुडे
आजमगढ़ सठियाव –विधानसभा मुबारकपुर मे विधायक निधि से कराये गए पांच करोड़ बीस लाख बीस हजार रूपये की लागत से कराये गये विकास कार्य का लोकार्पण सदर सांसद धर्मेंद्र यादव एवं विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री बलराम यादव के द्वारा ब्लॉक रोड पर प्रधान संघ के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अमरेश यादव उर्फ़ बब्बन प्रधान की स्मृति मे बने गेट का लोकार्पण किया गया।सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा की यह मुबारकपुर विधानसभा का ऐतिहासिक कार्य पूरे उत्तर प्रदेश के लिए मिशाल बनेगा। विपक्ष का विधायक होते हुए भी विधायक निधि से एक वर्ष मे विकास के 53 पत्थर लगा कर साबित कर दिया की विकास कार्य मे कोई रोक नहीं सकता है।
संसद से विहार तक के लोगों ने बीजेपी सरकार की नींद उड़ा रखा है।पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा की विधायक अखिलेश यादव ने जो कार्य करके दिखा दिया वह पूरे प्रदेश के लिए मिशाल बन गया।
विधायक अखिलेश यादव ने कहा की मेरे मन मे था की मुबारकपुर विधानसभा का कोई गांव विकास कार्य से अछूता न रह जाय। 2027 मे ज़ब सपा की सरकार बनेगी तो विकास का कार्य मे और गति मिलेगा और चौगुनी विकास कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,विधायक पूजा सरोज, संग्राम यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला यादव, पूर्व मंत्री रामदुलारे राजभर, रामआसरे विश्वकर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामसिंगर यादव, विधानसभा अध्यक्ष हीरा लाल यादव, महाप्रधान राधेश्याम भारती, पूर्व चेयरमेन प्रेमा यादव, रामप्रताप यादव, चीनी मिल के पूर्व उपसभापति पराग यादव, पूर्व महाप्रधान वीरेंद्र यादव, जियउल्लाह अंसारी, राजेश यादव, प्रधान राजेश राम, श्यामदेव चौहान, अमित राय उर्फ़ बाउंसर, अम्बार आदिबी, सना प्रवीन, जिलाउपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, अब्दुल्लाह आजमीं,सरफ़राज़ अहमद,शिशुपाल सिंह थे।