Wednesday, September 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजीडीए की बोर्ड बैठक में रखे गए 16 प्रस्ताव, कई प्रस्तावों पर...

जीडीए की बोर्ड बैठक में रखे गए 16 प्रस्ताव, कई प्रस्तावों पर लगी मोहर

गाजियाबाद– मंगलवार को जीडीए की 170वीं बोर्ड बैठक की गई ! इस बोर्ड बैठक में डॉ० हृषिकेश भास्कर यशोद, आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ / अध्यक्ष, जीडीए, की अध्यक्षता में कार्यालय आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।  बैठक में  अतुल वत्स, उपाध्यक्ष, जीडीए , जिलाधिकारी हापुड़ के प्रतिनिधि, ए०डी०एम० (एफ०आर०), जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधि ए०डी०एम० (एल०ए०), नगर निगम गाजियाबाद के मुख्य अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम के प्रबंध निदेशक, प्रतिनिधि मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उ०प्र० एवं चीफ कोआर्डीनेटर प्लानर, एन०सी०आर०सेल, गाजियाबाद, यू०पी०एस०आई०डी०ए० के प्रतिनिधि, आवास विकास परिषद के प्रतिनिधि, प्राधिकरण बोर्ड सदस्य, सचिव, वित्त नियंत्रक एवं प्रभारी सी०ए०टी०पी० , टी०पी० गा०वि० प्रा० आदि मौजूद रहे। प्राधिकरण के कुल 16 प्रस्ताव  प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष रखे गये जिनमें कई प्रस्ताव पर प्राधिकरण द्वारा मोहर लगा दी गई। सुन्दरदीप एजुकेशनल सोसाइटी, ग्राम-डासना, तहसील व जनपद-गाजियाबाद के कुल क्षेत्रफल 8. 9313हे0 भूमि को ‘कृषि’ भू-उपयोग से ‘संस्थागत’ भू-उपयोग में परिवर्तन किये जाने का प्रस्ताव  प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
मधुबन बापूधाम योजना का संशोधित तलपट मानचित्र हुआ स्वीकृत
मधुबन-बापूधाम योजना प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2004 में लायी गयी थी परन्तु भूमि जुटाव में आ रही समस्याएं यथा किसानों का परस्पर विरोध, मा० न्यायालयों में भू-धारकों द्वारा दाखिल विभिन्न वादों आदि के कारण योजना का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन नहीं किया जा सका।  मधुबन बापूधाम योजना का संशोधित तलपट मानचित्र प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
ग्राम सैदपुर हुसैनपुर डीलना, तहसील मोदीनगर, जिला गाजियाबाद की भूमि को “औद्योगिक टाउनशिप-सह-लॉजिस्टिक पार्क” के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर  बोर्ड की मुहर लगी ! गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 16-17 वर्ष पूर्व “मधुबन बापूधाम” योजना के नाम से 559.00 हे0 (1384 एकड़) की एक आवासीय योजना लायी गयी थी। इसी योजना में लगभग 7.30 है० का नियोजन औद्योगिक पॉकेट  के रूप में किया गया था। इस औद्योगिक पॉकेट में 82 भूखण्ड नियोजित किये गये थे तथा वर्तमान में समस्त भूखण्ड विक्रीत हो चुके हैं। इसलिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम सैदपुर हुसैनपुर डीलना, तहसील मोदीनगर, जिला-गाजियाबाद की लगभग 251 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिकटाउनशिप-सह-लॉजिस्टिक पार्क  की स्थापना तथा इस हेतु भूमि अधिग्रहण ,जुटाव किये जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
हरनन्दीपुरम’ के लिए भूमि अधिग्रहित किये जाने के प्रस्ताव पर  लगी जीडीए की मोहर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की नई आवासीय योजना ‘हरनन्दीपुरम’ के लिए भूमि अधिग्रहित किये जाने के प्रस्ताव पर  बोर्ड की मुहर लगी !
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नई योजना ‘हरनन्दीपुरम’ में सम्मिलित ग्राम मथुरापुर, नंगला फिरोज मोहनपुर, शमेशर, चम्पतनगर, भनेड़ा खुर्द, शाहपुर निज मोरटा, भोवापुर एवं मोरटा में आपसी सहमति से क्रय की जाने वाली भूमि में से जो भूमि “आपसी सहमति” से क्रय किये जाने से अवशेष है, उस भूमि को भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत अधिग्रहण किये जाने का प्रस्ताव  प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
उत्सव भवन” का निर्माण एवं संचालन कराये जाने का प्रस्ताव किया स्वीकृत
गाजियाबाद विकास प्राधिकारण द्वारा विकसित योजनाओं में जनसामान्य के सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु “सामुदायिक केन्द्र” का नियोजन, निर्माण एवं संचालन किया जाता है। इनका संचालन एवं अनुरक्षण प्राधिकरण द्वारा स्वयं अथवा निजी अनुबन्धकर्ताओं से अनुबंध के आधार पर कराया जाता है।
 मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद गाजियाबाद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को जनसामान्य के सामाजिक एवं पारिवारिक, मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों के उचित दर पर सुगम आयोजन हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक केन्द्र “उत्सव भवन” का निर्माण एवं संचालन कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष के प्रयासों से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की योजनाओं में जनसामान्य हेतु “उत्सव भवन” का निर्माण एवं संचालन कराये जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img