Wednesday, September 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़जहानागंज विकास खंड मे जांच में पोखरी खुदाई में मिली वित्तीय अनियमितता

जहानागंज विकास खंड मे जांच में पोखरी खुदाई में मिली वित्तीय अनियमितता

जनसागर टुडे

आजमगढ़ जहानागंज – जहानागंज विकास खंड की ग्राम पंचायत कुंजी में मनरेगा के तहत हुई पोखरी खुदाई में अनियमितता की शिकायत पर हुई जांच में भारी वित्तीय अनियमितता सामने आई है। इस पर डीएम रविंद्र कुमार ने दोषी मिले चार अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। शिकायतकर्ता रामनवल की शिकायत पर भूमि संरक्षण अधिकारी और अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को जांच अधिकारी नामित कर जांच कराई गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि जिस पोखरी की खुदाई पर भुगतान दर्शाया गया है, वह स्थल पर मौजूद ही नहीं है। जांच में सामने आया कि कुल चार बार में 3,78,713 का भुगतान कार्यदिवस विवरण के अनुसार किया गया, जबकि मनरेगा साइट पर मस्टररोल के अनुसार 3,75,066 का भुगतान दर्ज है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुल 3,75,066 की धनराशि में से बड़े पैमाने पर धन का दुरुपयोग हुआ है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा और जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच में दोषी पाया गया है। इन अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img