Wednesday, September 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRखोड़ा में पानी की मांग को लेकर चलो दिल्ली: दीपक जोशी

खोड़ा में पानी की मांग को लेकर चलो दिल्ली: दीपक जोशी

खोड़ा  -मंगलवार को खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन द्वारा 26 अक्टूबर खोड़ा में पानी की मांग एवं खोड़ा को ग्रेटर गाजियाबाद में शामिल करने के विरोध में विशाल रैली को लेकर आज प्रधानमंत्री कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। (के आर ए) अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि खोड़ा में पानी की विकराल समस्या को देखते हुए जनता अब जनप्रतिनिधियों के वादे से ऊब चुकी है मजबूरन अब जनता अब प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ कुच करेगी। ( के आर ए) संरक्षक सरदार सिंह यादव ने कहा कि  खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन को पूरी कॉलोनी का समर्थन मिल चुका है।  जनप्रतिनिधियों की आपसी टकराव के कारण खोड़ा का नुकसान हो रहा है।
(के आर ए) उपाध्यक्ष अमरचंद ठेकेदार ने कहा कि संगठन पिछले 8 वर्षों से इस लड़ाई को हर मंच पर लड़ रहा है।
लेकिन जनप्रतिनिधियो के कानों में जू नहीं रेंगती।
 अबकी बार आंदोलन ऐतिहासिक होने वाला है। ज्ञापन देने में वरिष्ठ समाजसेवी सदानंद ठाकुर, सचिव उमेश सिंह सतपाल,बुद्धि बल्लभ, ललित रावत, विकास जाटव, रवि यादव आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img