Wednesday, September 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आजमगढ़ में जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट, लुटेरों...

आजमगढ़ में जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

जनसागर टुडे

आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने लोगों को दहला दिया। कूबा पीजी कॉलेज के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक से पिस्टल की नोक पर 50 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित शाह आलम, दरियापुर नवादा गांव का निवासी है और पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। सोमवार देर रात वह अपने केंद्र को बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे घेर लिया। शाह आलम ने संदिग्ध गतिविधि देख भागने की कोशिश की, लेकिन तीनों बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए आरोपियों ने उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया और विरोध करने पर थप्पड़ मारते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।सूचना मिलते ही मेहनाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

क्षेत्राधिकार लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि टीम गठित कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img