युवा सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अपने फैंस और ऑडियंस के मनोरंजन के लिए अब ‘मेहमान’ बनकर हँसाने और गुदगुदाने आ गए हैं। उनका कहना है कि ‘जिंदगी में बहुत सारे रंजो गम है, मगर जब गमजदा लोगों के बीच हंसी का माहौल बनता है तो लोग सारा चिंता फिक्र भूल जाते हैं और मन हल्का हो जाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर हम लेकर आये हैं हँसी के ठहाकों से भरपूर निर्देशक लाल बाबू पंडित ने किया है। इसमें अरविंद अकेला कल्लू, दर्शना बनिक, पूजा ठाकुर के अलावा संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे चर्चित कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। रिश्तों पर आधारित फुल एंटरटेनिंग भोजपुरी फिल्म ‘मेहमान’, जिसका ट्रेलर आप सबके बीच एसआरके म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आ चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर को आप सब बहुत सारा प्यार आशीर्वाद देने के लिए आप सभी को दिल से आभार।’ अरविंद अकेला कल्लू ने आगे कहा कि ‘मेहमान मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म है। इसकी कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी’ क्योंकि इसमें भावनाएं, मनोरंजन और ट्विस्ट सभी कुछ मौजूद है। शूटिंग के दौरान पूरा माहौल परिवार जैसा था और मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं!
लिंकः https://youtu.be/UQ7tA0Ethn8?si=RC_cvkhXzC9uNOAx
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा में सास बहू की रूटीन वाली फिल्मों से अलग हटकर अरविंद अकेला कल्लू के शानदार अभिनय से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेहमान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता रौशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह ने एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. बैनर के तले किया है। फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अरविंद अकेला कल्लू, दर्शना बनिक, पूजा ठाकुर, संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडेय, संजीव मिश्रा, सोनू पांडेय, स्वास्तिका, अनु पांडे, रिंकू आयुषी आदि हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु
सिंह, आर.आर.पंकज, सरगम आकाश, कान्हा सिंह हैं। गीतकार मनोज भावुक, सुमित सिंह चंद्रवंशी, आशुतोष तिवारी, आर. आर. पंकज, प्रफुल्ल तिवारी, शुभम सिग्रीवाल, प्रिंस प्रियदर्शी हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। संकलन जीतेन्द्र सिंह ‘जीतू’, कला राजीव शर्मा, बैकग्राउंड असलम सुरती का है।
फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर कहा कि ‘मेहमान एक अनोखी अवधारणा पर आधारित फिल्म है, जो पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की जटिलता को दर्शाती है। हमने पूरी कोशिश की है कि फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक नया अनुभव भी दे।’