जनसागर टुडे
आजमगढ़ –आजमगढ़ के लालगंज मे आशिफ अली पुत्र सुफियान अहमद निवासी लालगंज नगर ने थाने पर तरीर दिया की उनके द्वारा पोलेट्री फॉर्म खोलने हेतु रमेश कुमार गुप्ता पुत्र सोभानाथ गुप्ता मेहनगर आजमगढ़ से पल्हना स्थित एक रूम लिया गया था |जिसका एग्रीमेंट का समय 1 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है |पुनः समय सीमा बढ़ाने की बात करने पर लेकिन मकान मालिक इनकार कर रहे है | आशिफ ने बताया की मकान मालिक का पुत्र विकास गुप्ता को उस पोलेट्री फॉर्म पर दुकान करवाना चाहते है |आसिफ द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा उस दुकान पर भारत पे से 2 लाख का लोन लिया गया है |जिसका आधे से ज्यादा भुगतान हो चूका है और बाकि लोन की धनराशि दिसंबर महीने तक चूका दिया जायेगा | तहरीर मे यह बताया गया की जब मकान मालिक के पुत्र को यह बात पता चली तो उनके द्वारा मौजूद मेरे वर्कर असलम अहमद को दुकान खाली करने की बात फोन के द्वारा धमकी दे कर किया गया |पुलिस चौकी लालगंज के प्रभारी ने तहरीर पर उचित करवाई करने का अस्वासन दिए |