Monday, August 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशनंद के आनंद भैयो, जय कन्हैया लाल की, धूमधाम से मना जन्माष्टमी...

नंद के आनंद भैयो, जय कन्हैया लाल की, धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व

  • नंद के आनंद भैयो, जय कन्हैया लाल की, धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व
  • -शीश महल राधा कृष्ण मंदिर का फूल बंगला रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
  • जनसागर टुडे
    जहांगीराबाद। सम्पूर्ण भारत वर्ष में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों को भव्य रूप से सजाकर भजन सन्ध्या, झांकियां और छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
    नगर स्थित सभी मंदिरों को भी भव्य तरीके से सजाया गया। नगर के लालकुआं स्थित राधा- कृष्ण शीशमहल राधा कृष्ण मंदिर का फूल बंगला और कान्हा जी का पालना हर बार की तरह विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपालजी को पालने में झुलाकर जन्माष्टमी मनाई गई। बहुत से परिवारों ने अपने घर के नन्हे-मुन्ने बच्चों को श्री कृष्ण एवं राधा के स्वरूप में भी सजाया। जन्माष्टमी के अवसर पर स्वामी विवेकानंद चौक स्थित मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। शीश महल मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया। भक्तों ने मन्दिर प्रांगण में कान्हा के बाल स्वरूप को पालने में झुलाया। किला स्थित हनुमान मंदिर पर भी भजन संध्या का आयोजन किया गया। बूरा बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मन्दिर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर प्रांगण में कान्हा जी का पालना लगाया गया और उन्हें भक्तों ने प्रेमभाव से पालना झुलाया। बिजली घर स्थित श्री सिद्धेश्वर मन्दिर, भटनी वाला मन्दिर, बालाजी मंदिर, गुसाईंयान स्थित मंदिर में भी सजावट कर जन्माष्टमी मनाई गई। नन्ना गिरी मन्दिर के बाहर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। मन्दिर के आसपास के इलाके को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया। पूरे नगर में देर रात तक चहल पहल रही। आयोजन स्थलों और पूरे बाजार में पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। देर रात्रि 12 बजे कान्हा के जन्म के बाद उन्हें पंचामृत से स्नान कराकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img