Monday, August 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशचौधरी वेदराम स्कूल में जोश और उमंग के साथ मनाया गया 79वां...

चौधरी वेदराम स्कूल में जोश और उमंग के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

*चौधरी वेदराम स्कूल में जोश और उमंग के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*

जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी/बुलंदशहर/चौधरी वे दराम स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राखी नागर (निदेशक, चौधरी वेदराम स्कूल) और अनुराग नागर (एम.डी., पारस ग्रुप) रहे। विशिष्ट अतिथि रश्मि चौधरी, रेनू चौधरी, चौधरी वेदराम कॉलेज प्राचार्य डॉ दीप्ति शर्मा, राजेन्द्र शर्मा (मैनेजर, पारस ग्रुप) और राजीव अग्रवाल (पत्रकार-संवाददाता ब्यूरो ज़ी न्यूज इंडिया/जनसागर टुडे ,)उपस्थित रहे।
प्राचार्या सविता अग्रवाल ने स्वागत भाषण में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि राखी नागर ने छात्रों को शिक्षा, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में एसकेजी का भजन ‘एक तेरा नाम है सांचा’, कक्षा 1 का इंडिपेंडेंस मेश-अप, कक्षा 5 का नाटक ‘ऑपरेशन सिंदूर’, देशभक्ति फैशन शो ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, नर्सरी का ‘गो गो गो गोविंदा’, जूनियर केजी का ‘वो किसना है’, सोशल मीडिया पर नाटक, कक्षा 2 का ‘ओ पालनहारे’, कक्षा 3 का ‘तेरे लिए’, कक्षा 4 का ‘जय जय कारा’ और कक्षा 5-6-7 का ‘कान्हा सो जा ज़रा’ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में दही हांडी महोत्सव का आयोजन भी किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ निदेशक चौधरी वेदराम स्कूल राखी नागर, व रश्मि चौधरी, रेनू चौधरी , डॉ दीप्ति शर्मा, एवं राजेंद्र शर्मा ने डिग्री कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंत में पूरा विद्यालय परिसर में ‘जय हिंद’ के गगनभेदी नारे गूंजे पूरा वातावरण देशभक्ति मय हो गया।
इस कार्यक्रम में चौधरी वेदराम स्कूल व कॉलेज का समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img