सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया जाउंगी महलन में, नन्दलाल बधाई
जनसागर टुडे गगन बंसल
जहाँगीराबाद। रविवार रात्रि को नगर के लाल कुआं स्थित राधा कृष्ण शीश महल में नंदोत्सव ( नन्दलाल बधाई ) बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन आयोजित इस नन्दोत्सव में जहाँगीराबाद के रसिकों ने खूब रंग जमाया। नंदोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सुविन भारद्वाज शामिल हुए। जिनका आयोजक मंडल ने पटका व माला पहनाकर स्वागत किया।
रविवार की शाम को शीशमहल मन्दिर में नन्दोत्सव का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें मिनी वृंदावन कहे जाने वाले जहांगीराबाद के परम रसिक सुमित गोयल विक्की गोयल, शिवम सोनी, मोनू गर्ग व पीयूष गर्ग आदि ने मधुर भजन सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मन्दिर में मौजूद भक्त भजनों को सुनकर जमकर झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में सुमित गोयल ने सभी को बधाई और खिलौने भी बांटे। सुमित गोयल ने “मोहे नंद घर ले चलो….”, “सखी री मैं तो ओढ़ चुनरिया जाउंगी महलन में….”, मचल रही आज महलों में दाई आदि भजन सुनाकर जमकर उत्सव मनाया। इस उत्सव में सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रथम कंसल, टिप्पन वर्मा, मोहित गर्ग, वरुण बंसल, यशु गोयल, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, शिवम् वर्मा, सुमित बंसल, मोहित गर्ग, विनय अग्रवाल आदि का विषेेश सहयोग रहा।