चामुंडा मंदिर परिसर में जलभराव से भक्त परेशान जिम्मेदार मौन।
शिकारपुर। शिकारपुर देहात के गांव अंबेडकर नगर में चामुंडा मंदिर परिसर में भारी जलभराव से
धार्मिक पूजा अर्चना करने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त। कई बार इस समस्या से सेक्रेट्री एवं ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि जलभराव समस्या को लेकर पूर्व समय में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया था। उधर सुमन देवी, पूनम देवी, ममता देवी, प्रवेश देवी, सुनीता देवी, टुकी मल, लोकेश, शादाब, गुलवीर, सुरेन्द्र सिंह, राम नरेश, केहर सिंह आनंद, सोनू सरदार ने बताया है कि मंदिर परिसर में महीनों से जलभराव हो रहा है जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम से मांग की है। जबकि बीडीओ शिकारपुर के संज्ञान में पूरा मामला है लेकिन आज तक भी इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।
उधर एसडीएम अरूण कुमार वर्मा ने बताया है कि मन्दिर परिसर में हुए जलभराव की समस्या संज्ञान में नहीं है लेकिन जल्दी मंदिर परिसर में हुए जलभराव का निस्तारण कराया जाएगा।