कुत्ता ने छात्र पर किया हमला गंभीर रूप घायल छात्र के परिजनों ने मालिक के खिलाफ दी तहरीर
पीड़ित की तहरीर के आधार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बरहना में कुत्ते का आतंक नाबालिग अभय गिरी पुत्र नीरज गिरी ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहा था कि रोड व्हीलर कुत्ता ने हमला बोल दिया बुरी तरह से छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया स्थानीय लोगों ने कुत्ते को भगाकर छात्र की जान बचाई छात्र के शरीर पर कई जगह हमला बोला है रोड व्हीलर कुत्ता ने जिससे छात्र अभय गिरी गंभीर रूप से घायल है छात्र के परिजनों ने बुगरासी चौकी पर कुत्ते के स्वामी के खिलाफ लिखित में शिकायती पत्र दे दिया है।
उधर सीओ स्याना प्रखर पांडे ने जांच कर एफआईआर दर्ज करने के लिए नरसैना थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।