Saturday, August 16, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आजमगढ...सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नवाज अहमद खान द्वारा किया गया झंडारोहण...

आजमगढ…सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नवाज अहमद खान द्वारा किया गया झंडारोहण देशभक्ति पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा की गई शानदार प्रस्तुति.

जनसागर टुडे

अजय सिंह दैनिक जनसागर टुडे

आज़मगढ़। भारत का स्वतंत्रता दिवस “नया भारत” के रूप में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक नवाज़ अहमद खान द्वारा झंडारोहण से हुआ। जिसमें चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रधानाचार्या रेखा सिंह एवं सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया।प्रबंधक तथा प्रधानाचार्या द्वारा स्कूल परिवार को आजादी की शुभकामना दी गई। इसके उपरांत बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। जिसकी शुरूआत स्कूल के नन्हें मुन्नों द्वारा प्रस्तुत ‘देशभक्ति डॉस’ से हुई। उसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, प्राइमरी क्लास के बच्चों का ‘इंडिया वाले’, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’, ‘वंदे मातरम्’, ‘संदेशे आते हैं, ‘लहरा दो’ आदि देशभक्ति पर आधारित डाँस तथा ‘सुनहरी धरती पर’, ‘ये धरती है वीर जवानों की’, ‘हिन्दुस्तान जिन्दाबाद’ आदि देशभक्ति गीत एवं कविताएँ तथा प्रतीक राय और मान्या उपाध्याय की देशभक्ति की स्पीच ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकगण को उत्प्रेरित किया। इन देशभक्ति के संगीत तथा डाँस कार्यक्रमों ने मन को खूब लुभाया। 16 अगस्त को ‘जन्माष्टमी’ के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं ने ‘राधा गोरी गोरी’, ‘राधे श्याम मुझे’ तथा ‘श्री कृष्णा गोविंद’ आदि गीतों पर अपना डाँस प्रस्तुत किया।इन समस्त कार्यक्रमों ने छात्र-छात्राओं को अति हर्षोल्लासित किया। अन्त में छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img