*दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल:- प्रोफेसर अंसारी*
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध*
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड भूड पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्कूली छात्र – छात्राओं ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ० आबिद अली अंसारी (अलीगढ़) ने ध्वजारोहण कर की। स्कूल कैंपस में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिखाया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आबिद अली अंसारी ने बच्चों को आजादी का महत्व बताया जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी, लाला लाजपतराय,सुभाष चंद्र बोस,सरदार भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान आदि द्वारा देश की आजादी में शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला। बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए मार्च पास्ट किया और अनेकानेक प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने स्कूली स्टाफ व छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रबंधक आसिफ नदीम ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। उस समय स्कूली प्रधानाचार्य उमेश राजपूत, एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी,अयाज अंसारी, तहसीम फातमा,फौजिया मेम, साबिया,मीनाक्षी भास्कर,सविता मेम, यास्मीन, ईरम नाज, काजल, सबेनूर, वर्षा, मदीहा मेम, रेशु आंटी,फूलवती आदि स्कूली स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा।