लोनी –शुक्रवार को लोनी नगर पालिका क्षेत्र में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने नगर पालिका कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों के साथ राष्ट्रध्वज को फहराया ।

इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी व सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी दिलाने में हजारों लाखों वीरों ने अपने-अपने तरीके से प्रयास किया एवं तिनका तिनका सभी का सहयोग रहा है एवं सभी देशभक्तों के अथक प्रयासों से हमारा देश आजाद हुआ जिसमें अनेकों महापुरुषों ने अपना जीवन दान दिया अपना सर्वोच्च निछावर किया उन्हीं के साथ-साथ हम सभी लोग जानते हैं कि बहुत से हजारों लाखों नाम भी है जो हम लोगों तक नहीं पहुंच पाए बहुत से ऐसे योद्धा रहे जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए परंतु हम सभी का यह फर्ज बनता है कि हम आज इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन गुमनाम वीरों को भी याद करें उनके भी श्री चरणों में नमन करें तथा जिनके द्वारा आज हम लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं तथा स्वतंत्रता के साथ जीवन को जी रहे हैं !

लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपनी नगर पालिका क्षेत्र की कासिम विहार, अल्वी नगर अशोक विहार ,प्रेम नगर,आर्य नगर ,गीतांजलि विहार,राहुल गार्डन, सहितकई कॉलोनियों व मोहल्ले में स्थित शिक्षण संस्थानों में जाकर ध्वजारोहण किया ।



स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम मे बहुत ही मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिनमे देशभक्ति की झलक दिख रही थी तथा उनके द्वारा किए गये झाकियों का रंजीता धामा ने बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया ।
नगरपालिका अध्यक्ष ने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि आप लोग ही हमारे देश का भविष्य है आप लोग बस कठिन मेहनत करते हुए अच्छे से पढ़ाई करो तथा परिवार व समाज के साथ देश का भी नाम रोशन करना है । इस अवसर पर लोनी नगर पालिका की अध्यक्ष रंजीता धामा का फूलमाला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया ।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि मां भारती के वीर सपूतों को हम लोग याद करें तथा जीवन की आखिरी सांस तक अपने पूर्वजों व महापुरुषों के ऋणी रहे तथा जब भी हमारे देश पर कोई संकट आए तो हम सभी देशवासी भारतीय होने का फर्ज निभाएं तथा अपने देश के प्रति आस्था रखें वह हमेशा समर्पण की भावना के साथ अपने दैनिक जीवन में भी जिम्मेदारियां को निर्वाहन करे जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी सीख ले अपने महापुरुषों का सम्मान करें ।
इस अवसर पर नगरपालिका के समस्त सभासदगण, अधिकारीगण व लोनी एसडीएम दीपक सिंघवाल,कर्मचारीगण, मास्टर विनोद कुमार, प्रवीन,प्रदीप कुमार, सीपी शर्मा ,अजहर मलिक, हाजी जब्बार,शकील मलिक ,मोहसिन मलिक, सरफराज त्यागी,नाजिम त्यागी,कारी फरमान सहित सैकड़ो की संख्या में कॉलोनी के महिला के पुरुष उपस्थित रहे ।