Friday, August 15, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRप्रेरणा यात्रा के में हजारों लोगों शहीदों की रज धूली को किया...

प्रेरणा यात्रा के में हजारों लोगों शहीदों की रज धूली को किया नमन, हर कोई बोला जय हो

पद यात्रा के दौरान शहीद मंगल पांडेय, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव समेत ऑप्रेशन सिंदूर की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
ग्रेटर नोएडा- आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जय हो एक सामाजिक संस्था के द्वारा ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के द्वारा शहीदों के समाधि स्थल की रज धूली के साथ लाल कुआं से दादरी शहीद स्तंभ तक करीब 14 किलोमीटर देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा की गई। इस दौरान दादरी क्षेत्र के हजारों लोगों ने यात्रा में शामिल होकर शहीदों की रज धूली को नमन किया। जिसके उपरांत यात्रा का दादरी शहीद स्तंभ पर पहुंचकर संस्था के संरक्षक एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट की मौजूदगी में यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर पदयात्रा के दौरान देशभक्ति संगीत के साथ साथ शहीद मंगल पांडेय, भगत सिंह जेल डायरी और ऑप्रेशन सिन्दूर की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
जय हो एक सामजिक संस्था के संस्थापक एवं प्रेरणा यात्रा के संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि संस्था के द्वारा यह प्रेरणा यात्रा दादरी ब्लाक परिसर में स्थित शहीद स्तंभ के जीर्णोद्धार के संकल्प के साथ निकाली गई। जिसमें संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट के नेतृत्व में कपिल शर्मा, संदीप भाटी, परमांनद कौशिक व सचिन शर्मा 12 अगस्त को पंजाब के हुसैनीवाला स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी के समाधि स्थल के लिए रवाना हुए थे। जहां 14 अगस्त को बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट महेश वर्मा और इंस्पेक्टर निहाल सिंह की मौजूदगी में शहीदों की रज धूली और सतलुज नदी के जल के साथ प्रेरणा यात्रा प्रारंभ की गई। जोकि देर रात को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति धरा मेरठ में शहीद मंगल पांडेय व धन सिंह कोतवाल जी के प्रेरणा स्थल पहुंची। जहां शहीदों को नमन करने के बाद 15 अगस्त को प्रेरणा यात्रा ने लाल कुआं से जिले में प्रवेश किया। जहां से 14 किलोमीटर देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, जिला पंचायत संदस्य देवा भाटी, सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी समेत हजारों की संख्या में लोगों ने यात्रा में शामिल होकर शहीदों की रज धूली को नमन किया और हर कोई बोला जय हो।
आकर्षण का रहीं केंद्र……..
इस अवसर पर यात्रा में समाजसेवी सुधीर वत्स ने मंगल पांडेय के रूप में अपनी झांकी प्रस्तुत की और बेडियों जकडे हुए 14 किलोमीटर की यात्रा को पैदल चलकर पूरा किया। वहीं सिटी हार्ट एकेडमी के डायरेक्टर एवं जय हो संस्था के संयोजक संदीप भाटी के द्वारा भगत सिंह की जेल डायरी नामक झांकी प्रस्तुत की गई। वहीं कुछ छात्र छात्राओं के द्वारा ऑप्रेशन सिन्दूर की झांकी प्रस्तुत करते हुए व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी के किरदार निभाए। इसी के देश दुनिया में तिरंगा झंडा लहराने वाले चाचा हिंदुस्तानी ने पूरी यात्रा के दौरान तिरंगा लहराया। इस दौरान यात्रा में शामिल सभी झांकिया लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मनोज गोयल, कपिल चौधरी, रविंद्र रौसा, सुनील कश्यप, हरीश बैसोया, प्रमोद शर्मा, विशाल नागर, दीपक शर्मा, सुरजीत विकल, पुष्प शर्मा, सुमंत दीक्षित, राजू पंडित, महेंद्र नागर, अनिल नागर प्रधान दुजाना, बार एसोसिएशन सचिव अजीत नागर, संजय शर्मा, विवेक रावल, गुलशन शर्मा, नीरज राव, पवन त्यागी, मनोज प्रधान, नकुल बैंसला आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
 भाई की मृत्यु की खबर पाकर भी निश्चित नहीं छोड़ी शहीदों की रज धूली
इस दौरान संस्था की ओर से रज धूली लाले हुसैनीवाला गए पांच सदस्यों में संस्था के संयोजक संदीप भाटी भी शामिल रहे। लेकिन 14 अगस्त को जैसे ही हुसैनीवाला से शहीदों रज धूली और सतलुज नदी का जल लेकर प्रेरणा यात्रा प्रारंभ की गई तभी उनके भाई की अस्पताल में मृत्यु होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। लेकिन संदीप भाटी ने भारी कष्ट के बावजूद शहीदों की रज धूली को यात्रा के माध्यम से निश्चित स्थान तक पहुंचाने का फैसला लिया और यात्रा में भगत सिंह जेल डायरी के नाम से रही विशेष झांकी में शहीद-ए-आजम भगत सिंह का रोल भी प्ले किया।
पंजाब के हुसैनीवाला स्थिती शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधी से उनकी रज धूली लेकर दादरी पहुंचे जय हो संस्था के पांच सदस्य
– प्रेरणा यात्रा के दौरान जिले में प्रेवश कर लाल कुआं से दादरी तक निकाली गई ऐतिहासिक देशभक्ति संगीतमय पद यात्रा
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img