हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत राष्ट्रीय गीत (वंदे मातरम्…) का गायन और बच्चों को आई कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर बुधवार को संविलियन विद्यालय लुधपुरा, ब्लॉक क्षेत्र बी.बी.नगर में “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत राष्ट्रीय गीत (वंदे मातरम्…) का गायन और बच्चों को आई कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आयशा बी. रही तथा इस मौके पर प्रधानाध्यापक अनिल कर्दम अध्यापकगण विपिन कुमार ललित कुमार जगदीश कुमार सत्यम आर्य पिंकी रानी उमा देवी मेघा कावेरी त्यागी राजेंद्र सिंह चंचल गजेन्द्र सिंह और विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चें कार्यक्रम में मौजूद रहें।