







नोएडा/गौतम बुद्ध नगर/बुधवार को कस्बा दादरी के बालाजी मैरिज होम में भाकियू महाशक्ति की पंचायत हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने जिला गौतम बुद्ध नगर के किसानों मजदूरों की समस्याओं को लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए हरजीत भाटी के नेतृत्व में सचिन प्रधान को प्रदेश उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह को युवा जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर के पद पर मनोनीत करते हुए कहा गौतम बुद्ध नगर प्राधिकरण कान खोल कर सुन ले पूर्व में दिए गए ज्ञापन का संज्ञान लेकर साकिपुर गांव के रास्ते की समस्या का समाधान करें वरना बहुत जल्द प्राधिकरण के कार्यालय पर होगी महापंचायत जल्द करेंगे ऐलान जिसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, सहित चारों तरफ के किसान एक होकर करेंगे महा पंचायत जिसका संचालन दिनेश सोलंकी व डा संदीप भाटी ने किया जिसमें योगेश भाटी, रविंद्र यादव,राजकुमार अवाना, शशांक सिंह, चौधरी जितेंद्र सिरोही, ठा सुनील सिंह, बंटी सिंह लोधी, पिंटू राघव,कंडेरे सहित सैकड़ो किसान व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।