साहिबाबाद । फल सब्जी मण्डी व्यापारी आढती विकास समिति की मंगलवार को अध्यक्ष ज्ञानचन्द यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सोमवार को हुई घटना मे व्यापारियों की शान्ति पूर्ण बैठक में विघ्न डालने और अपने वर्जस्व को कायम करने के लिए मन्डी के एक व्यापारी भारत को निशाना बनाते हुए एकाएक गोली चला कर हरीश चौधरी ने हाथ में रिवाल्वर लहराते हुए अपने 20-25 गुन्डों को मारने के लिए कहा जिससे माहौल बिगड गया। हरीश चौधरी ने सीधे गोली चलानी शुरू कर दी। एक पल्लेदार सचिन को गोली भी लगी है। इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए प्रशंसनीय कार्य किया। इसी सम्बन्ध में मंगलवार को समिति के कार्यालय बी-2 पर बैठक हुई जिसमें सभी व्यापारियों ने मन्डी सचिव के खिलाफ अत्यधिक रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मन्डी सचिव अवैध रुप से लाइसेंस बनाता है व अवैध उगाही करता है। अवैध रुप से लोगों को जगह कब्जा कराने का काम भी करता है। सोमवार को हुई घटना इसी का परिणाम है। बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि मन्डी सचिव का तबादला अति आवश्यक है। यदि 18 अगस्त तक तक मन्डी सचिव का तबादला नहीं होता है तो मन्डी के समस्त व्यापारी आगामी 19 अगस्त से हड़ताल पर होंगे और मन्डी में कोई भी व्यापारी अपना कारोबार नहीं करेगा।
इस सम्बन्ध में मन्डी समिति के सभी आढती व्यापारी जिला अधिकारी व सभापति को समय लेकर सभी समस्याओं से अवगत करायेगें।