नुमाइश मैदान में तिरंगा मेला व प्रदर्शनी का भव्य आयोजन।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नुमाइश मैदान स्थित निकुंज हाल में तिरंगा मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह व वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान के साथ किया।
प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास, निर्माण प्रक्रिया, ध्वज संहिता, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े चित्र व मॉडलों के साथ विद्यालयों व संस्थाओं द्वारा चार्ट, पेंटिंग, हस्तशिल्प व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की गईं।
डॉ. अंतुल ने तिरंगे को एकता व गौरव का प्रतीक बताते हुए नागरिकों से 13-15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में कालाआम चौराहे तक तिरंगा रैली निकाली गई।
इस मौके पर सीडीओ निशा ग्रेवाल, एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।