Saturday, August 9, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशगंगा में नहाने के पश्चात् जल लेने गया पवन तेज बाहव ने...

गंगा में नहाने के पश्चात् जल लेने गया पवन तेज बाहव ने बहा

गंगा में नहाने के पश्चात् जल लेने गया पवन तेज बाहव ने बहा

-परिवार सहित सभी लोग सलामती की कर रहे हैं दुआ

जनसागर टुडे गगन बंसल
जहांगीराबाद। रक्षाबंधन जैसे हसीं खुशी के पर्व पर सुबह – सुबह एक परिवार में उस समय मातम छा गया ज़ब परिवार वालों को पवन के गंगा में बह जाने की खबर मिली। शनिवार को कस्बा जहांगीराबाद से अहार थाना क्षेत्र स्थित श्रीसिद्ध बाबा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गया एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। गंगा का बहाव इतना तेज था कि व्यक्ति को सम्भलने का मौका ही नहीं मिला। गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई हैं। त्यौहार की सुबह हुए इस हादसे की खबर परिवार को मिलते ही कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक नगर के पुख्ता बाजार निवासी पवन अग्रवाल पुत्र राम बाबू प्रत्येक माह पूर्णिमा और अमावस्या को गंगा स्नान के लिए आहार के सिद्ध बाबा स्थित गंगाजी स्नान करने के जाते था। रक्षाबंधन की सुबह भी वह अपने दो दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए सिद्धबाबा गया। गंगा का बहाव तेज होने के कारण वह तेज बहाव में उलझ गया और बहते हुए चला गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पवन नहाकर बाहर निकल आया था लेकिन दोबारा गंगा जल लेने गया पवन गंगाजी में ज्यादा आगे चल दिया। लोगों ने आगे जाने से उसे रोका भी था तो उसने यह कहकर कि “उसे तैरना आता है” बात को टाल दिया। जैसे ही वह गंगाजी में आगे बढ़ा गंगा का तेज बहाव उसे अपने साथ बहाकर ले गया। पवन की दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हाल ही में पक्की हुई थी। इस हादसे ने पूरे परिवार के सामने समस्या खड़ी कर दी है। परिवार सहित नगर के सभी लोग उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img