डीएम ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर। जिलाधिकारी श्रुति ने जनपद की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले नगर पालिका द्वारा मण्डी परिसर में संचालित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां 174 गौवंश संरक्षित हैं। डीएम ने भूसा, हरा चारा, पानी और दाना की उपलब्धता की जानकारी ली।
गौशाला में बारिश के कारण पानी भराव पर ईओ को इंटरलॉकिंग कराने व पौधों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए। सभी गौवंशों के वैक्सीनेशन व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीवीओ को निर्देशित किया गया। रजिस्टर अद्यतन रखने व घायल गौवंशों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
इसके बाद ग्राम पंचायत कुच्छेजा की गौशाला का निरीक्षण हुआ, जहां भूसा कम पाया गया। हरा चारा उगाने व प्रतिदिन गौवंश को हरा चारा देने के निर्देश दिए गए। सभी गौशालाओं में सफाई और संक्रमण से बचाव पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर, सीवीओ, ईओ नगर पालिका व पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।