थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
यदि क्षेत्र में किसी ने झूठी अफवाह फैलाई तो सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा: एसएचओ यंग बहादुर सिंह
डीके निगम/सचिन गौतम
अगौता/बुलंदशहर/अगौता थाना प्रांगण शांति समिति की बैठक
बृहस्पतिवार को अगौता थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान व संभ्रात लोगों के साथ एक मीटिंग की थाना प्रभारी ने क्षेत्र में फैल रही ड्रोन की अफवाहों के बारे में बताया और कहा की क्षेत्र में उड़ रहे ड्रोन यह केवल नहर बम्बे माइनर आदि का सर्वे कर रहे हैं इससे किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है अगर कोई भी शरारती तत्व आपके यहां पर ड्रोन या उससे मिलता-जुलता कोई उपकरण चलाता हुआ मिलता है या कोई ड्रोन संबंधी झूठी अफवाह फैलता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी ने सभी ग्राम प्रधानों व संभ्रात लोगों से कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने गांव में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए सीसीटीवी कैमरे लगवाने से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा तथा अपराध भी कम होगा।इस मौके पर उपेंद्र मलिक मासूम अली जितेंद्र सिंह प्रदीप कुमार कौशल चौधरी भूपेंद्र चौधरी यशपाल सिंह प्रवीण कुमार जगदीश सिंह मुन्नालाल शर्मा महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।