जनसागर टुडे
आजमगढ़ गंभीरपुर / सूरज सिंह – आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेतों की ओर जा रही महिलाओं ने शीशम के पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटकता देखा। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (50 वर्ष) पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई। राजेंद्र की गंभीरपुर बाजार में मैकेनिक की दुकान थी और वे सोमवार की शाम से ही लापता थे। मृतक के पुत्र सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार शाम से उनके पिता घर नहीं लौटे थे। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह सूचना मिली कि पिताजी का शव गांव के बाहर वीरेंद्र यादव के खेत में शीशम के पेड़ से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या या हत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।