हापुड़ – हापुड़ जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अपने विद्यालय के छात्रों से झाड़ू लगवा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चाओं में बना हुआ है ! उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय चितौली में वहां के छात्र हाथों में झाड़ू लगाकर स्कूल के बरामदे में झाड़ू लगाते हुए नजर आए जिसे किसी के कैमरे ने कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ! सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। हालांकि जनसागर टुडे समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चितौली में पढ़ाई के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं से सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जबकि शिक्षक पढ़ाने के वहां खड़े होकर यह नजारा देख रहे हैं ! वीडियो वायरल होने पर वहां के स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में बच्चों से किसी भी तरह का कार्य कराना अनैतिक है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की जाएगी। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए !