Wednesday, July 30, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़ग्राम पंचायत कंझारी में कोटेदार के पक्ष में ग्रामीणों ने दिया बयान...

ग्राम पंचायत कंझारी में कोटेदार के पक्ष में ग्रामीणों ने दिया बयान कहा कि कोटेदार को फ़साने की हो रही है साजिस

जनसागर टुडे

आजमगढ़ – आजमगढ़ तहसील मेहनगर में बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत कंझारी में उचित दर विक्रेता के ऊपर एफ आई आर एवं दुकान का निलंबन हुआ था इसकी सच्चाई जानने के लिए जब पत्रकारों ने ग्राम पंचायत कंझारी पहुंचे तो वहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार के पक्ष में बयान दिया कि हमको राशन सही मिलता है। हम लोगों को कोटेदार से कोई आपत्ति नहीं है इसके बाद जब पत्रकारों ने कोटेदार प्रतिनिधि से बात किया तो कोटेदार प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए यह बताया कि गांव के ही बीडीसी कुछ दिन पहले हमारे गोदाम में जबरदस्ती ताला मार दिए थे और 3 महीने का खाद्यान्न हमको एक ही महीने में मिला था इसलिए हमने चौहद्दी के अंदर ही दूसरे रूम में कुछ खाद्यान्न रखे हैं। कोटेदार प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस दिन अधिकारी पूर्ति निरीक्षक जांच करने आए थे मैं कहीं बाहर था इस बीच में विपक्षी ने जिस रूम में ताला मारा था उसी रूम के खाद्यान्न को दिखाकर हमारे ऊपर एफ आई आर और दुकान का निलंबन करवा दिया है। जबकि खाद्यान्न हमने दूसरे रूम में रखा हुआ था जिस खाद्यान्न की कोई जांच नहीं हुई सबसे बड़ा प्रश्न तो यह खड़ा होता है कि कोटेदार के रूम में विपक्षी द्वारा ताला लगाने का अधिकार किसने दिया जबकि उचित दर विक्रेता की दुकान पर अधिकार सरकार का है सरकार द्वारा जो भी कदम उठाया जाए वह कानूनी प्रक्रिया में आता है लेकिन उचित दर विक्रेता की दुकान को किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा ताला कैसे लगाया जा सकता है। इन सारे आरोपों को कोटेदार प्रतिनिधि ने बताया आई सुनाते हैं ग्रामीण और कोटेदार प्रतिनिधि ने क्या कुछ कहा

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img