डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांद
पुर पूठी स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी में हरियाली तीज महोत्सव मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रविवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक मास्टर जसवंत सिंह व प्रधानाचार्य मास्टर राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया प्रधानाचार्य ने बताया है कि मेहंदी प्रतियोगिता में स्कूल की कक्षा 5 से कक्षा 8 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वही मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न डिजाइनों की मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा 7 की गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 6 की छात्रा शोभा व कक्षा 6 की ही छात्रा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेता छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्कूल अध्यापक राजीव राघव तेजवीर सिंह अवनी देवी कोमल वर्मा चंचल कुमारी, काजल कुमारी राधिका मिथलेश नन्दनी राजपूत अतिका साक्षी शिमरन लवली गरिमा डोली आदि मौजूद रहीं।