नरौरा पब्लिक स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव कार्यक्रम।
धर्मेंद्र लोधी
डिबाई। नरौरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम पराशर ने की। इस अवसर पर विद्यालय में पधारे सभी अभिभावकों ने विविध खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।
मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी अतिथियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल में उपस्थित सभी अभिभावक अत्यंत प्रसन्न नजर आए। इस कार्यक्रम में “मिसेज तीज” का खिताब कविता राठौर (राजघाट) को प्रदान किया गया।विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मिस भूमिका मथुरिया एवं प्रगति वार्ष्णेय ने किया, वहीं सभी शिक्षकों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय कोऑर्डिनेटर गार्गी शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ओ.पी. वर्मा एवं पूरी एनपीएस परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।