Sunday, July 27, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img

*किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में तीज के अवसर बच्चों ने फैंसी ड्रेस का किया प्रदर्शन*

डीके निगम/फरीद अंसारी 

बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड भूड़ पर किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में स्कूल के छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कर झूला झूला तथा स्कूल में सावन के महीने हरियाली तीज पर अपने साथी छात्र छात्राओं के साथ खूब धमाल किया वहीं सीनियर विंग्स की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक बड़ी ही खूबसूरती से मेंहदी लगाई वही स्कूल में मौजूद फीमेल स्टाफ ने उनको मेंहदी के नायाब गुर सिखाए जिसमें कृतिका पाल, सदफ, प्रीति, मोहिनी, मरियम फात्मा, फ्लोरेंस, फेरिया,अरुणा, निशि, खुशी, यशी, लाइका सैफी, नूर सैफी, आइसा, तूबा, आलिया आदि छात्राओं ने बढ़ चढकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वही स्कूली स्टाफ में तहसीम मेम , फौजिया मेम,अंजना शर्मा, सविता मेम, साबिया, मदीहा, यास्मीन, वर्षा, सबनूर, काजल, ईरम नाज आदि स्कूली टीचर्स का भरपूर सहयोग रहा। वहीं स्कूली प्रबंधक आसिफ नदीम ने कहा कि तीज़ पर्व खुशी और उल्लास का पर्व है। श्रेष्ठ संस्कार से ही जीवन सुखमय बनाया जा सकता है। प्रतियोगिता में सभी स्कूली बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं उमेश कुमार व फरीद अंसारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। जिससे उनमें स्फूर्ति और ऊर्जा का संचार होता है। हर पर्व अपने साथ खुशी लेकर आता है और हरियाली तीज से छात्राओं को एक दिन पढ़ाई से अलग हटकर कला व साज सज्जा का अवसर दिया जाता है। समय के साथ ऐसे आयोजन छात्रों में नव ऊर्जा का संचार करते है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img