जनसागर टुडे
आजमगढ़- मेहनगर तहसील क्षेत्र के रायपुर पट्टी ग्राम सभा में स्मृति शेष स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह पूर्व सचिव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके निवास स्थान ग्राम सभा पट्टी में ब्रह्म भोज के दिन आयोजित किया गया जिसमें बेलहावैश क्षत्रिय समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह एवं सभी सदस्यों एवं कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर,दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम को प्रारंभ किया |
जिसमें बारी बारी से सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह के जीवन और उनके कार्यों के बारे में बारी-बारी से वर्णन किया। स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गये है।जिसमें उनके तीन पुत्र है बड़े पुत्र श्री सुनील सिंह, मंझले पुत्र श्री शमशेर बहादुर सिंह, और छोटे पुत्र श्री एस सिंह है। इस श्रद्धांजलि सभा में परिवार के सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से कामना की कि उनका आशीर्वाद सदा परिवार पर बना रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी लोगों ने परिवार के साथ मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।