*नगर गुलावठी के लोगों ने नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष शैलेश तेवतिया को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित*
जन सागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवालगुलावठी/बुलंदशहर/नगर पालिका परिषद गुलावठी के चेयरमैन शैलेश तेवतिया अपने कार्यकाल के 2 वर्षों में किए गए सबसे अधिक विकास कार्यो के लिए काफी चर्चाओं में है जैसे सड़क निर्माण कार्य, जगह -जगह ग्रीन बेल्ट का निर्माण, पार्कों का रखरखाव, सफाई व्यवस्था, बेहतर विद्युत व्यवस्था और शिकायतों का तुरंत निपटारा आदि।
जिसके लिए समस्त व्यापारी वर्ग व नगर की जनता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को सम्मानित कर प्रशंसा कर रही है ।
जिसके चलते नगर के सम्मानित लोगों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शैलेश तेवतिया को सम्मानित किया ।
जिसमें ओमकार गोयल, अमरीश गोयल, सभासद अजय गर्ग, शिवकुमार, बादल सिंगल, वैभव गोयल , विभु गोयल प्रवीण, अजय पंडित जी आदि रहे।