शिवभक्त डाक कांवड लाने के लिये बरहाना से हरिद्वार रवाना।
यतेंद्र त्यागी संवाददाता बुग़रासी
बुग़रासी/ बुलंदशहर/सोमवार शाम को बरहाना के युवक हरिद्वार से डाक कांवड लाने के लिये गाजे बाजे के साथ हरिद्वार रवाना। सोमवार शाम को बुगरासी बरहाना रोड स्थित हनुमान मंदिर पर फौजी दीपक त्यागी ने झंडी दिखाकर डाक कांवड़ियों को रवाना किया।फौजी दीपक त्यागी ने बताया कि 22जुलाई को ये हरिद्वार से डाक कांवड उठायेंगे और 23जुलाई शिवरात्रि को बरहाना के शिवमन्दिर पर जलाभिषेक करेंगे। जानकारी के अनुसार ये सभी युवा 10 वीं बार डाक कांवड लेने जा रहे हैं।