जल भरकर कावड़िया अपने अपने शिवालयों की ओर कर रहे प्रस्थान।
डीके निगम/ जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/जरगवां श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने को रामघाट में आज दर्जनों डाक कावड़ के हजारों की तादाद में कांवरिया जल भरने रामघाट पहुंचे रामघाट अलीगढ़ मार्ग भोले के जयकारों से गूंज उठा।
रामघाट गंगा तट पर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को मथुरा वृंदावन राया अलीगढ़ के डाक कांवरिया डीजे की धुन पर नाचते गाते रामघाट गंगा नदी से जल भरकर अपने-अपने शिवालय की ओर प्रस्थान कर रहे हैं कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार मय पुलिस बल के रामघाट कावड़ मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जुटे हुए हैं रामघाट के साथ-साथ अलीगढ़ रामघाट कल्याण मार्ग भोले के जयकारों से गूंज रहा है।