Monday, July 21, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशकांवड़ यात्रा में सेवा का संकल्प ️

कांवड़ यात्रा में सेवा का संकल्प ️

कांवड़ यात्रा में सेवा का संकल्प ️

बुलंदशहर एडवोकेट प्रेस क्लब की मेडिकल सेवा यात्रा 19 से 23 जुलाई तक जारी रहेगी

हजारों शिवभक्तों को मिलेगा उपचार व राहत सामग्री, मेडिकल टीमें रहेंगी कांवड़ मार्गों पर तैनात

डीके निगम/अनिल कुमार 

बुलंदशहर। श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन कांवड़ियों की सेवा में बुलंदशहर एडवोकेट प्रेस क्लब ने एक अनुकरणीय और प्रेरणादायी पहल की है। क्लब द्वारा आयोजित विशेष चिकित्सा सेवा यात्रा 19 जुलाई 2025 से शुरू होकर 23 जुलाई 2025 तक लगातार कांवड़ मार्गों पर संचालित की जा रही है।

इस सेवा यात्रा का उद्देश्य शिवभक्त कांवड़ियों को हरसंभव स्वास्थ्य सुविधा व आपातकालीन चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना है। क्लब की मेडिकल टीमें प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयां, मलहम, बैंडेज, ORS, ग्लूकोज आदि लेकर कांवड़ियों के बीच तैनात रहेंगी।

क्लब के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि यह सेवा यात्रा न केवल स्वास्थ्य सुविधा का माध्यम है, बल्कि यह एक मानवीय सेवा भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। क्लब कई वर्षों से सावन माह में इस तरह की सेवाएं करता आ रहा है, और इस बार इसे और व्यवस्थित व प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

कांवड़ मार्ग पर मिलेगा हर मोड़ पर सहारा

बुलंदशहर के प्रमुख कांवड़ मार्गों पर क्लब की मेडिकल टीमें 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी। राह में थकान, चोट या बीमारियों से परेशान शिवभक्तों को तुरन्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही शीतल जल, नींबू पानी, बिस्किट, फल और अन्य पोषक सामग्री भी वितरित की जाएगी।

सहयोग की अपील, समाज सेवा में भागीदार बनें

क्लब ने बुलंदशहर के सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, चिकित्सकों और युवाओं से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। समाज की सामूहिक शक्ति से ही इस तरह की सेवाएं व्यापक रूप से सफल हो सकती हैं।

शिवभक्तों के लिए समर्पित सेवा का भाव

क्लब ने यह स्पष्ट किया है कि सेवा यात्रा का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं बल्कि “भोलेनाथ के भक्तों की सेवा को सच्ची पूजा मानना” है। कांवड़ियों को किसी भी आपदा या परेशानी से बचाने के लिए क्लब की टीमें पूरी मुस्तैदी से जुटी रहेंगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img