8 वर्षीय बिछड़े हुए बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकालकर परिजनों से मिलवाया।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर सोमवार को प्रातः थाना अहार क्षेत्रान्तर्गत अम्बकेश्वर मंदिर परिसर में थाना जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी एक 08 वर्षीय बालक अपने परिजनों से बिछड़ गया था, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तेजवीर सिंह के निर्देशन में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल द्वारा उक्त बालक के परिजनों का पता लगा कर बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त बालक व उसके परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक विकास प्रताप सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर रामकरन व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।