हरिद्वार के लिए रवाना हुई डाक कांवड़, भक्ति में डूबा खानपुर

~खाटू श्याम मंदिर से फीता काटकर हुआ शुभारंभ, डीजे भजनों पर झूमते हुए दो समूहों में चले शिवभक्त
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर/खानपुर सावन मास की पहली डाक कांवड़ यात्रा रविवार सुबह पूरे उत्साह और भक्ति के साथ खानपुर से रवाना हुई। जहांगीराबाद रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर से सैकड़ों शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष करते हुए हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया।
मंदिर परिसर में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। दो समूहों में बंटे श्रद्धालुओं ने डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए मुख्य बाजार, शहीद पार्क और बस स्टैंड होते हुए यात्रा शुरू की। फीता काटकर यात्रा का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक योगेश राज, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी खानपुर आदित्य वर्मा और जिला सह मंत्री आदित्य वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।यात्रा में सत्येंद्र प्रधान, रवि बजरंगी, कृष सैनी (प्रखंड संयोजक), मोंटी, गौरव लोधी, चमन सैनी, मोनू लोधी, दुष्यंत कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रास्ते में नगरवासियों ने पुष्पवर्षा और जलपान की सेवा से कांवड़ियों का स्वागत किया। यात्रा में भक्ति, अनुशासन और उत्साह का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
—
फोटो कैप्शन:- खाटू श्याम मंदिर से डाक कांवड़ यात्रा रवाना करते हुए अतिथि व भक्तगण