*सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम क्या हुआ आयोजन*
विशेष संवाददाता डीके निगम
अलीगढ़। आज सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर गुड़ियाबाग स्थित हाथरस वाला पेच में सोमवार को “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम नगर निगम संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ-सम्मान को बढ़ावा देना रहा। वहीं विद्यालय के प्रबंधक अनिल नवरंग ने कहा कि हमारे स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन करके हमें बेहद खुशी हुई। यह पहल हमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के सम्मान का संदेश देती है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी प्रकृति से जुड़कर जिम्मेदार नागरिक बनें और अपनी माताओं का सदा सम्मान करें। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना कहा कि विद्यार्थीयों द्वारा लगायें गये पौधों से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि मां के प्रति उनके प्रेम और कृतज्ञता का यह अनूठा प्रतीक भी बनेगा। वहीं विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और समाज को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा और उपस्थित सभी लोगों ने इसकी सराहना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आचार्या बहनें एंव आचार्यगण जिसमें – रश्मि गुप्ता, ममता सक्सेना, विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या वार्ष्णेय, सारिका अग्रवाल, अनीता वार्ष्णेय, कर्णिका शर्मा, नीरू राजपूत, श्रेयांश वार्ष्णेय, रविन्द्र सिंह, गीतू वार्ष्णेय, साक्षी वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
*प्रेषक – दिव्या वार्ष्णेय मीडिया प्रभारी – सरस्वती शिशु बालिका विद्या मन्दिर हाथरस पेच घुडियाबाघ अलीगढ़।*