चारागाह की भूमि से राजस्व टीम ने ट्रैक्टर चलवा कर हटवाया अवैध कब्जा।
यदि किसी किसान द्वारा पुनः चारागाह की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: नायब तहसीलदार अक्षय दहिया
डीके निगम संवाददाता



शिकारपुर/बुलंदशहर/शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव समसपुर में चारागाह की भूमि को तहसील प्रशासन ने ट्रैक्टर चलवा कर कराया कब्जा मुक्त।
ग्रामीणों ने चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा होने से संबंधित शिकायती पत्र दिया था तहसीलदार को जिस पर तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने संज्ञान लेकर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम गठित कर चारागाह की भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त बताया गया है कि गांव में चारागाह की भूमि करीब 17 बीघा है जिसमें से तीन बीघा भूमि पर ग्रामीण किसानों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा था जिसको शनिवार को तहसील की राजस्व टीम ने ट्रैक्टर चलवा कर कब्जा मुक्त करा दिया है। मौके पर पहुंचे राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अक्षय दहिया कानून गो विक्रम सिंह लेखपाल दयाशंकर वर्मा अनिल कुमार खगेश कुमार ने नापतौल कर चारागाह की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। उधर नायब तहसीलदार अक्षय दहिया ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी किसान द्वारा अवैध रूप से पुनः कब्जा किया तो उसके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।
