सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने ग्यासपुर गांव में किया विशाल भंडारे का शुभारंभ।
सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने ग्यासपुर गांव में किया विशाल भंडारे का शुभारंभ, उमड़ी भीड़
डीके निगम/अनिल कुमार
बुलंदशहर। जनपद के ग्यासपुर गांव में रविवार को आयोजित विशाल भंडारे का शुभारंभ सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। भंडारे में दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। भंडारे के शुभारंभ अवसर पर माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा।भंडारे के उद्घाटन के दौरान विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, प्रेम और एकता का संदेश मिलता है। भक्ति और सेवा भाव से जुड़ी ऐसी परंपराएं पीढ़ियों को जोड़ती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। गांव में आयोजित इस भव्य आयोजन में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में खासा उत्साह दिखा। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। गांव के युवाओं और समिति सदस्यों ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजन को लेकर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा।