व्यापार मंडल एवं ग्रामीणों द्वारा सातवीं कावड़ यात्रा को ले जाते समय जरगवां में किया स्वागत।



डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट /बुलंदशहर/ जरगवां के शिव भक्तों द्वारा सातवीं कावड़ यात्रा को जल भरकर खेरेश्वर शिव मंदिर पर जल चढ़ाने जाते समय जरगवां में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव ने पूजा अर्चना कर स्वागत किया कावड़ यात्रा के संग आकर्षक झांकियां के साथ शिव भक्तों ने भोले के भेष में करतब कर दिखाएं।
आपको बता दे सावन मास के कावड़ यात्रा के अन्तर्गत गत वर्षो की भांति जरगवां के युवा शिव भक्त एकत्र होकर अपनी 7सातवीं कावड़ यात्रा को ट्रैक्टर में शिव पार्वती की आकर्षक झांकी को सजा-धजा के रामघाट गंगा घाट से जल भरकर संकर्षण झांकियों के साथ सैकड़ो युवा शिव भक्त इस सातवीं कावड़ यात्रा के साथ खेरेश्वर मंदिर पर जाते समय जरगवां में पर भाजपा नेता अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव सहित शिव भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ स्वागत कर पुष्पों की वर्षा की।
इस मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व युवा शिव भक्त जनों को शिव पार्वती के जयकारों के साथ नृत्य करते देखा गया
इस अवसर पर भाजपा नेता सत्यवीर सिंह यादव उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह यादव प्रमोद यादव पवन लोधी मनजीत लोधी राहुल पंडित प्रीतम वर्मा अनुज यादव रिंकू पंडित मनोज वर्मा रजत वर्मा बबलू शर्मा दीपक शर्मा आकाश यादव विकास बघेल राजकुमार जीतू वर्मा संजू वर्मा योगेश भारद्वाज पत्रकार पंकज वर्मा राजीव यादव राजा यादव दीपक प्रजापति ओमपाल राघव बनवारी वर्मा संदीप शर्मा सुभाष इंडियन मस्ताना रोहतास यादव जीतू वर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।