एसपी देहात द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ मार्गों/अस्थायी पुलिस चौकी का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का लिया जायजा।







एसपी देहात ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में कांवड़ यात्रा के अवसर पर जनपद बुलंदशहर क्षेत्र में जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह द्वारा कावडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत व कावडियों द्वारा अल्प समय के लिए विश्राम करने व अपनी समस्याओं को पुलिस से साझा करने हेतु थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा शिवाली में बनायी गयी अस्थायी चौकी का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिस बल व एनसीसी कैडेट को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कस्बा जहांगीराबाद से डाक कावड लेने जा रहे श्रद्धालुओं/कांवड़ियों से वार्ता कर डीजे की ऊचाई कम करायी गयी एवं उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की गयी।