टूटी सड़क न बनने से गुस्साए लोगों ने नगर पालिका परिषद पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम ईओ को सौंपा ज्ञापन।
10दिन में टूटी सड़क का हो समाधान अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन: नरेश प्रधान
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर/शिकारपुर शुक्रवार को शिकारपुर नगर के दर्जनों महिला पुरुष एक साथ मिलकर पैदल यात्रा लेकर नगर पालिका पहुंचे जहां पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर मौहल्ला सरस्वती विहार भगत सिंह चौक पर टूटी सड़क को सही करने की मांग की है साथ ही सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को सराहनीय बताते हुए क्षेत्र के मौजूद लोगों ने नगर के सरस्वती विहार कॉलोनी के बीचो बीच सड़क पर हजारों वाहन प्रतिदिन नगर में प्रवेश करते हैं यह रास्ता क्षेत्र की जनता के लिए बनना बहुत ही जरूरी है। लेकर इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है।शिकारपुर चेयरमैन को महिलाओं ने उनका किया हुआ वायदा दिलाया याद उन्होंने कहा है कि जब आपने वोट मांगे थे तब यह वादा किया था कि इस टूटी हुई सड़क को सबसे पहले बनवाया जाएगा लेकिन यह आज तक नहीं बनवाई गई है इससे निकलने में जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस टूटी सड़क को बनवाने के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ईओ नीतू सिंह को सौंपा गया। ईओ ने नगर वासियों को बताया है कि इस टूटी सड़क मार्ग को बनवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है शासन से जैसे ही स्वीकृति प्रदान की जाएगी उसके बाद इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही किसान नेता चौधरी नरेश प्रधान ने बताया है चेयरमैन ईओ को 10दिन का अल्टीमेटम दिया है कि इस टूटी हुई सड़क का कोई भी समाधान किया जाए, अन्यथा नगर पालिका परिषद कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर चौधरी नरेश प्रधान मनोज कुमार शर्मा, प्रताप सिंह, वीरपाल सिंह, सुखबीर सिंह चौधरी सुभाष चंद्र, रमेश सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, सोनम, ममता देवी, कल्पना कुमारी, नरेश देवी, खुशबू शर्मा, मंजू, ममता गर्ग, मंजेश, रूपवती देवी आदि मौजूद रहे।