जनसागर टुडे
गाजीपुर –गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव से गुजरी कर्मनाशा नदी में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों में चीख- पुकार मची रही। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रहमान और उसका छोटा भाई अरमान नदी में स्नान करने गए थे। जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए। हालांकि दोनों को डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक भाई को बचाने में दूसरे की भी जान चली गई।
उधर, घटना के बाद परिवार में चीख- पुकार मच गई। महिलाओं का रोना- बिलखना देख हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था। सभी की जुबान पर केवल एक ही बात थी कि काश दोनों भाई एक साथ नहाने नहीं गए होते।