Thursday, May 22, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल में पाँच दिवसीय समर कैम्प (Summer Camp) का...

सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल में पाँच दिवसीय समर कैम्प (Summer Camp) का शुभारंभ

जनसागर टुडे

आजमगढ़ –सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, आजमगढ़ में समर कैम्प (Summer Camp) का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा योगाभ्यास से किया गया। इसके उपरांत छात्रों ने Art and Craft के द्वारा Paper Folding and Cutting का अभ्यास किया। बच्चों ने Music, Dance, Cooking without fire के अन्य कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया। इन सभी कार्यक्रमों में बच्चे खूब आनन्दित हुए।समर कैम्प 2025 के पहले दिन के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने Commando Crawl, Wall Climbing, Commando Net, Hop-Scotch, Zorbing Roller, Double Rope Bridge and Energiser आदि कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। जिसमें बच्चों ने सेल्फी भी खिंचवाई।समर कैम्प 2025 का समय सुबह 7:00 बजे से 10:00 तक का रहा है। इस पाँच दिवसीय समर कैम्प 2025 का समापन 25 मई 2025 को होगा।आज के शिविर में विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खान, श्रीमती तरन्नुम खानम, चेयरपर्सन सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल के मैनेजर नवाज अहमद खान एवं डा० आजाद अहमद खान तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह उपस्थित रहे और बच्चों के बीच घूम-घूम कर उनका उत्साहवर्धन करते रहे तथा उनके कार्यकलापों की सराहना भी करते रहे। समर कैम्प का आज पहला दिन था। सभी छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकगण काफी आनन्दित थे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img