जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनजापुर सिधौना – आजमगढ़ के सिधौना बाजार में स्थापित चौराहे पर सड़क के किनारे लगा हाई मास्ट लाइट एवं छोटी बड़ी कई लाइटे विगत कई वर्षों से खराब है जिससे रात्रि के समय बिजली रहने पर भी अंधेरा सा मासूम होता है रात्रि के समय गस्त कर रहे होमगार्ड व पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात्रि के समय प्रकाश न होने की वजह से चोरों का काम आसान हो जाता है। प्रकाश न होने की वजह से राहगीर एवं दुकानदार समय से पहले ही दुकान बंद कर देते हैं। अन्य बाजारों में रात्रि के समय भी प्रकाश रहता है यहां राहगीरों एवं पुलिस प्रशासन को बैठने के लिए भी में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है जिससे आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोड के किनारे पर लगा हुआ सौर ऊर्जा से चलने वाला लाइट व खंभे के ऊपर लगी हुई लाइट भी विगत कई वर्षों से खराब है सिधौना बाजार में तो रात्रि के समय बिजली रहते हुए भी खराब लाइटों की वजह से अंधेरा छा जाता है। जनहित के लिए इस विषय पर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके जिससे लोग इस समस्या से निजात पा सके।