हापुड़ में दहेज प्रताड़ना का मामला, विवाहिता को जान से मारने की कोशिश, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हापुड़ की रहने वाली श्रीमती अनुष्का की शादी 26 फरवरी 2023 को बुलंदशहर जिले के गुलावटी थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरा निवासी अजीत सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुई थी। अनुष्का के परिजनों ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें घरेलू सामान, जेवरात, फर्नीचर, नगदी और मोटरसाइकिल भी शामिल थे।
शादी के कुछ ही समय बाद अनुष्का पर दहेज के लिए दबाव बनाया जाने लगा। उसके पति अजीत सिंह, ससुर राजू, सास राजवती और ननदें – सपना, रचना, प्रीति और पूनम – लगातार 5 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं की गई, तो पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई बार उसे घर से निकाल भी दिया गया।
14 मई 2024 को स्थिति और भी भयावह हो गई, जब अनुष्का को मारपीट कर उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर जान से मारने की कोशिश की गई। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब जाकर उसकी जान बच पाई।
इसी दिन शाम करीब 7 बजे, अनुष्का का पति उसे हापुड़ लाकर मोदीनगर रोड पर उसके मायके के पास छोड़ गया और धमकी दी कि जब तक 5 लाख रुपये नहीं लाओगी, तब तक घर में नहीं घुसने देंगे। इसके बाद उसने सड़क पर ही अनुष्का को गालियां दीं और लात-घूंसों से मारा। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया।
अनुष्का के परिजनों ने ससुराल वालों को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन दहेज की मांग पूरी किए बिना वे अनुष्का को साथ रखने को तैयार नहीं हैं।
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।