Tuesday, May 6, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त, मेहनाजपुर...

ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त, मेहनाजपुर महुआपार मे जाँच के बाद भी नहीं मीला कुछ रिपोर्ट

जनसागर टुडे

आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह –
जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार द्वितीय ने ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की त्वरित जांच और निस्तारण के लिए विभिन्न विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के लिए अधिकारियों को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने अजमतगढ़, जहानागंज, मिर्जापुर, लालगंज, मार्टीनगंज, पवई, ठेकमा, मुहम्मदपुर, अहिरौला, तहबरपुर, पल्हना, हरैया, सठियांव, तरवां, बिलरियागंज, फूलपुर, पल्हनी, रानी की सराय, मेंहनगर, कोयलसा और अतरौलिया विकास खंडों की ग्राम पंचायतों की जांच के लिए अधिकारी नामित किया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जांच से 72 घंटे पहले आरोपियों को नोटिस जारी कर तय समय और स्थान पर अभिलेखों के साथ उपस्थित होने को कहा जाए। नोटिस 48 घंटे पहले जारी किया जाएगा। जांच आख्या एक सप्ताह में जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपनी होगी। बताते चले बीते कुछ दिन पहले मेहनजापुर थाना स्थित महुआपार गाँव मे सूर्यप्रकाश सिंह द्वारा ग्राम सभा के पूर्व प्रधान पोली प्रधान के समय का शिकायत किये | शिकायत पर 22 अप्रैल दिन मंगलवार को डीसी मनरेगा व विकासखंड अधिकारी तरवां मौके पर पहुंचे | डीसी मनरेगा नें शिकायत कर्ता, पूर्व प्रधान, सेक्रेटरी विनय यादव व वर्तमान प्रधान सहित कई लोगो की मौजूदगी मे शिकायत पत्र मे मौजूद नामों की लिस्ट को खंगला गया जिसमे पूछताछ पर पोली प्रधान द्वारा सभी शिकायत को निराधार बताया गया वही शिकायत कर्ता नें कहा की यदि यह गलत हैं तो प्रधान उसका प्रमाण दें | मौके पर पहुंचे अधिकारियो नें रूटीन वर्क कर ग्राम सभा मे कुछ जाँच किए लेकिन उसका कुछ हल नहीं निकला | अधिकारियो द्वारा पोली प्रधान के ऊपर कोई सख्त करावाई न करना अपने आप मे एक सवाल बन कर रह गया हैं | अब देखना यह हैं की प्रधान के ऊपर आरोप सही हैं या गलत |एक तरफ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रधान के खिलाफ शिकायत की जाँच के लिए टीम गठित किया गया तो वही पहले से हुए जाँच का कोई रिपोर्ट सेक्रेटरी भी नहीं दे रहे हैं | शिकायत कर्ता यदि गलत कार्य पर शिकायत करें फिर भी प्रधान के ऊपर कोई सख्त जाँच या करवाई नहीं किया जा रहा हैं | आज दिनांक 06/05/2024 दिन मंगलवार को शिकायतकर्ता से फोन के जरिये बात करने पर पता चला की अभी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img