Friday, May 2, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशग्रामीण विकास के लिए पंचायतों का सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार मुक्त होना आवश्यक...

ग्रामीण विकास के लिए पंचायतों का सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार मुक्त होना आवश्यक है: चन्द्र शेखर प्राण

ग्रामीण विकास के लिए पंचायतों का सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार मुक्त होना आवश्यक है: चन्द्र शेखर प्राण
वाराणसी/ तीसरी सरकार अभियान के अन्तर्गत पंचपरमेश्वर विद्यापीठ और विश्व युवक केन्द्र संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्रामीण नेतृत्व विकास के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ आचार्य नरेन्द्र देव सभागार महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ में किया गया।
प्रशिक्षण के निर्देशक और तीसरी सरकार अभियान व पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के संस्थापक चन्द्र शेखर प्राण ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी सरकार अभियान के व्दारा विभिन्न संस्थाओं विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीण नेतृत्व विकास के लिए जमीनी स्तर पर प्रशिक्षक तैयार किये जा रहे हैं, जिससे कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सशक्तिकरण के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके क्योंकि भ्रष्टाचार विकास में मुख्य बाधक है।
विश्व युवक केन्द्र के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0 अजीत राय ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों को मिलकर काम करते हुए लोगों को जागरूक करना होगा तभी ग्रामीण क्षेत्र में नेतृत्व का विकास होगा और गांव आगे बढेंगे। डीजी
एन आई आर डी हैदराबाद के प्रतिनिधि प्रौफेसर डा0 लाखन सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के व्दारा भी इसके लिए 6 माह और तीन माह के प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं जो भी चाहें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सचिव सुनील कुमार ने अपने आनलाइन सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में गाँव का तेजी से विकास न होने के कारण गाँव और शहर की दूरी बढ रही है यदि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति धीमी रही तो आने वाले कुछ वर्षों में ग्रामीण आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा शहरों की तरफ पलायन करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विशेषकर पंचायतों में अच्छे काम करने वाले जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने की आवश्यकता है व्यूरोक्रेट को नहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 मदन मोहन चतुर्वेदी कुलपति एस जी टी विश्व विद्यालय हरियाणा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें समाज में भारतीय व्य़जनों को प्रोत्साहित करना होगा वो ग्रामीण विकास में बहुत योगदान करेंगे, क्योंकि आजकल रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थानो पर पेप्सी, कोकाकोला की बोतल उपलब्ध है मगर दूध, मठ्ठा की बोतल नहीं मिलेगी अब इससे हो ये रहा है कि यदि इन स्थानों पर बच्चे को भूख लगे तो माँ उसे पेप्सी कोक की बोतल पिलाने के लिए मजबूर है।
कार्यक्रम का संचालन डा0 गीता व धन्यवाद ज्ञापन डा0 रवि प्रकाश गुप्ता विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेवापुरी के व्दारा किया गया।
प्रशिक्षण में उतर प्रदेश के अलावा और भी कई राज्यों बिहार,  झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,उत्तराखंड के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण के संचालन की व्यवस्था में श्री विनोद कुमार, डा0 प्रशांत कुमार,  मीडिया प्रभारी तीसरी सरकार अभियान मुकन्द वल्लभ शर्मा मेरठ, उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रमोद चौधरी, सुभाष उपाध्याय, मुजफ्फरनगर, श्रीमती मंजू शर्मा, मौ शरीफ अहमद मुरादाबाद एवं महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ का योगदान सराहनीय रहा।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img